याद ना आए / Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi – Akull
“Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi” Song Info
Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi
अकुल ऑन द बीट यो!
याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए
कैसे भुलाएं उसे कैसे भुलाएं
जिसने की वफ़ायें एक साथ दो जगहें
बातें राज की
अब सामने आ गई यारा
कहाँ गई सादगी
वो चेहरा बड़ा था प्यारा
गोरे रंग से जो काला जादू चले
ऐसी बेवफाओं से कोई तो बचाए
याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए
प्यार कहीं खो गया
गुमशुदा हो गया
जो कभी मेरा था वो
और किसी का हो गया
सब कुछ था तुझको दिया
बस तेरे खतीर जिया
आखिर में ये क्या किया
कर गई तू सरफिरा
कर गई तू सरफिरा
लाख चुपाए तूने लाख चुपाए
चोरी चोरी मेरे पिछे
क्या गुल खिलाए?
याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए
दो दो दो दो दो दो
दो मुझे पीने
दो दो दो दो दो दो दो
मिलते हैं धोके बस मोहब्बत के बाजार में
नहीं जीना किसी के वादे के उधार पे
मतलबी दुनिया यहाँ कौन किसके साथ हैं
जमाना ये कैसा सबके खोखले जज्बात हैं
भाड़ में जाएं
सच्ची भाड़ में जाए
हम तो टूटे दिल का जश्न मनाये
याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए
दो दो दो दो दो दो
दो मुझे पीने
दो दो दो दो दो दो दो