याद ना आए / Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi – Akull

Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi – ‘Yaad Na Aaye’ is a new Hindi song sung by Akull. Starring Akull and Angel Rai. Lyrics of Yaad Na Aaye song are written by Mellow D, Dhruv Yogi

“Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi” Song Info

Starring
Singer
Lyrics
Mellow D, Dhruv Yogi & Akull
Music
The Magic Room
Label
VYRLOriginals

Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi

अकुल ऑन द बीट यो!
याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए
कैसे भुलाएं उसे कैसे भुलाएं
जिसने की वफ़ायें एक साथ दो जगहें

बातें राज की
अब सामने आ गई यारा
कहाँ गई सादगी
वो चेहरा बड़ा था प्यारा

गोरे रंग से जो काला जादू चले
ऐसी बेवफाओं से कोई तो बचाए
याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए

प्यार कहीं खो गया
गुमशुदा हो गया
जो कभी मेरा था वो
और किसी का हो गया

सब कुछ था तुझको दिया
बस तेरे खतीर जिया
आखिर में ये क्या किया
कर गई तू सरफिरा
कर गई तू सरफिरा

लाख चुपाए तूने लाख चुपाए
चोरी चोरी मेरे पिछे
क्या गुल खिलाए?

याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए

दो दो दो दो दो दो
दो मुझे पीने
दो दो दो दो दो दो दो

मिलते हैं धोके बस मोहब्बत के बाजार में
नहीं जीना किसी के वादे के उधार पे
मतलबी दुनिया यहाँ कौन किसके साथ हैं
जमाना ये कैसा सबके खोखले जज्बात हैं

भाड़ में जाएं
सच्ची भाड़ में जाए
हम तो टूटे दिल का जश्न मनाये

याद ना आए मुझे याद ना आए
इतनी पीला दो के वो याद ना आए
दो दो दो दो दो दो
दो मुझे पीने
दो दो दो दो दो दो दो

“Yaad Na Aaye Lyrics in Hindi” Song Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *